उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

5 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, हरिद्वार-दिल्ली हाई-वे पर लिफ्ट देने के बहाने लूट लेते थे सबकुछ - रुड़की खबर

हरिद्वार-दिल्ली हाई-वे पर लिफ्ट के बहाने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मंगलौर कोतवाली पुलिस ने इस गिरोह के 4 पुरुष और एक महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है.

5 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : May 2, 2019, 7:02 AM IST

रुड़की:मंगलौर और रुड़की क्षेत्र में लंबे समय से दिल्ली हरिद्वार हाइवे पर यात्रियों के साथ हो रही लूट की घटनाओं ने मित्र पुलिस का सरदर्द बढ़ा रखा था, हाल ही में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिबरहेड़ी से एक शादी समारोह से वापस लौट रही रुड़की निवासी एक महिला के साथ इस तरह की वारदात हुई थी.


पीड़िता के मुताबिक, उसने हाइवे से एक टाटा सूमो गाड़ी से रूड़की तक वापस लौटने के लिए लिफ्ट ली. कुछ दूरी पर जाकर गाड़ी में बैठे ड्राइवर ने रुड़की जाने से इनकार कर दिया और महिला को बीच रास्ते मे ही उतार दिया और गाड़ी व उसमें बैठे दूसरे लोगों को लेकर वापस चल दिया.

5 शातिर लुटेरे गिरफ्तार


महिला ने घर जाकर देखा तो उसके बैग में रखा कीमती सामान, सोने के गहने आदि सब गायब थे. इसके बाद पीड़िता ने मंगलौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. इस वारदात का मंगलौर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हरिद्वार जन्मजेय खंडूड़ी ने बताया कि इस गैंग में चार पुरुष और एक महिला शामिल है और ये लोग बड़े से शातिर किस्म के लुटेरे है. ये अपनी सूमो गाड़ी में यात्रियों को बैठाकर बड़ी चालाकी से उनके बैग या सूटकेस आदि में से अनोखे अंदाज में कीमती समान चुरा लिया करते है और यात्रियों को इसकी भनक तक नहीं लगती.


इसके बाद पुलिस ने योदनाबद्ध तरीके से इस गिरोह को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. हरिद्वार दिल्ली हाइवे पर वाहन चेकिंग के दौरान इस गिरोह को पकड़ा गया. पूछताछ में इन्होंने अपने गुनाह कबूल लिए हैं. गिरोह की निशानदेही पर पुलिस ने लगभग 4 लाख रुपये की सोने के आभूषण और तकरीबन10 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी बरामद की है. एक टाटा सूमो गाड़ी, एक आधार कार्ड और दो फ़र्ज़ी नम्बर की नेम प्लेट भी बरामद की है.


एसएसपी के अनुसार, पूर्व में इन बदमाशों द्वारा उत्तप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में भी कई वारदाताओं को अंजाम दिया गया है. पकड़े गए ये सभी बदमाश उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details