उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IPL मैच पर लगा रहे थे सट्टा, पुलिस ने 5 सटोरियों को किया गिरफ्तार - रुड़की खबर

पुलिस ने मंगलवार को मंगलौर कस्बे के एक मकान में छापेमारी की. इस दौरान मौके पर पांच युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए. युवकों के पास से मौके पर नकदी समेत, फोन और डायरी बरामद हुआ हैं.

पुलिस ने रुड़की में पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया

By

Published : Apr 2, 2019, 11:34 PM IST

रुड़कीः इन दिनों आईपीएल के मैच चल रहे हैं. मैच को लेकर कई लोग सट्टे का अवैध कारोबार भी चलाते हैं. सटोरियों और बुकियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने मंगलौर क्षेत्र के एक मकान से पांच बुकियों को गिरफ्तार किया. मौके पर युवकों से एक टीवी, चार मोबाइल फोन समेत करीब एक लाख रुपये बरामद किए हैं.

जानकारी देते एसपी देहात नवनीत सिंह भुल्लर.


जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मंगलवार को मंगलौर कस्बे के एक मकान में छापेमारी की. इस दौरान मौके पर पांच युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मकान में लंबे समय से सट्टे का अवैध कारोबार चल रहा था. आईपीएल मैच के दौरान मकान में लोगो की काफी आवाजाही हो रही थी.

ये भी पढे़ंः4 करोड़ की लालच में गवां दिए 25 लाख, लकी ड्रा के नाम पर दिल्ली से विदेशी करते थे ऐसे काम

वहीं, मामले पर एसपी देहात नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि उनको मुखिबर से एक मकान में आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच बुकियों को गिरफ्तार किया है. युवकों के पास से मौके पर नकदी समेत, फोन और डायरी बरामद हुआ हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details