उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिता ने रिश्ते को किया शर्मसार, विवाहिता बेटी को बनाया हवस का शिकार

हरिद्वार में एक व्यक्ति ने बाप-बेटी के रिश्तों को शर्मसार किया है. यहां पिता ने विवाहिता बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया है. बेटी की शिकायत पर पिता अब जेल में है.

सिडकुल पुलिस
sidcul police

By

Published : Feb 28, 2022, 9:54 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 10:13 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी विवाहित बेटी को हवस का शिकार बनाया है. पहले पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया था, लेकिन बाद में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. वहीं सिडकुल थाने में एक ठगी का मामला भी सामने आया है, यहां कंपनी के मालिक और अधिकारी पर एक व्यक्ति ने 56 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है.

विवाहित बेटी से दुष्कर्म: कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शादीशुदा महिला ने अपने पिता पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके पिता ने उसे कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर नशीला पदार्थ दिया था, जिससे वो बेहोश हो गई थी. तभी आरोपी पिता ने विवाहित बेटी के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें-पिथौरागढ़: दो बच्चों की मां को ग्रामीणों ने प्रेमी के साथ पकड़ा, जनवरी में भी प्रेमी के साथ हुई थी फरार

56 लाख रुपए की ठगी का मामला:वहीं, सिडकुल थाने में एक व्यक्ति ने 56 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एपी रबर इंडस्ट्रीज के स्वामी अरविंद सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनकी कंपनी सिडकुल के सेक्टर तीन स्थित प्रिंस इंडस्ट्रीज को माल सप्लाई करती थी. नियमानुसार आर्डर मिलने पर 45 दिन के भीतर कंपनी को भुगतान करना था.

आरोप है कि कंपनी के डायरेक्टर हर्षवर्द्धन और पीयूष चेड़ा, वाइस प्रेसिडेंट शशांक चतुर्वेदी और परचेज मैनेजर केतन जैन ने आपराधिक षड़यंत्र रचते हुए जान बूझकर अलग-अलग किश्तों को मिलाकर कुल 56 लाख की रकम अदा नहीं की. बाद में धोखाधड़ी की नीयत से अपनी कंपनी को बंद दिखा दिया. ताकि पुराने बकायेदारों को भुगतान न करना पड़े.

कुछ समय पहले पता चला कि आरोपितों ने अपनी कंपनी की मशीनों को अपने परिचित को देकर सर्वश्री इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फैक्ट्री चालू कर ली और खुद उसका माल मार्केट में बेच रहे हैं. दूसरे नाम से कंपनी चालू होने पर वह बकाया रकम का तकाजा करने कंपनी के दफ्तर मुंबई गए. कई बार फोन पर भी बातचीत हुई, लेकिन आरोपितों ने रकम देने के गाली-गलौच करते हुए धमकी दी. अरविंद सिंह ने आशंका जताई कि आरोपित उनकी जान माल को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Feb 28, 2022, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details