रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में अपनी चचेरी बहन से दुष्कर्म करने वाले आरोपी चचेरे भाई को कलियर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय के सामने पेश करने की तैयारी पुलिस द्वारा की जा रही है.
चचेरी बहन को बनाया था हवस का शिकार, गिरफ्तार हुआ बलात्कार का आरोपी भाई - रुड़की में भाई ने बहन के साथ किया दुष्कर्म
Brother Raped Sister In Roorkee कलियर पुलिस द्वारा चचेरी बहन के साथ रेप करने वाले भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता की बहन ने 20 अगस्त को थाने में तहरीर दी थी.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 22, 2023, 4:27 PM IST
20 अगस्त को पीड़िता की बहन ने पुलिस को दी थी तहरीर:बीती 20 अगस्त को पीड़िता की बहन ने पिरान कलियर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके चाचा के बेटे ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया है. जिसके बाद पिरान कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया और तत्काल मुकदमा दर्ज किया. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसके बाद आरोपी को उसके घर से दबोचा गया.
ये भी पढ़ें:जंगल ले जाकर नाबालिग लड़की का रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, रामनगर में फरार लकड़ी तस्कर अरेस्ट
आरोपी चचेरे भाई को कोर्ट में किया जा रहा पेश:पिरान कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके चाचा के बेटे ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. जिसके बाद नामजद आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन करते हुए गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और अब उसे कोर्ट के सामने पेश करने की तैयारी की जा ही है.
ये भी पढ़ें:बागेश्वर दुष्कर्म मामला: कोर्ट ने दोषी को सुनाई 10 साल की सजा, 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया