हरिद्वार:ज्वालापुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पुलिस ने चोरी की बाइक और स्कूटी भी बरामद की है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
दरअसल, पिछले कुछ समय से हरिद्वार जिले में बाइक चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यहीं कारण है कि पुलिस ने बाइक चोरों की धरपकड़ के लिए एक अभियान चला रखा है. इसी अभियान के तहत ज्वालापुर थाना पुलिस को मुखबीर से वाहन चोर के बारे में जानकारी मिली. मुखबीर की सूचना पर ही पुलिस ने रानीपुर झाल के पास एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
पढ़ें-खिड़की काटकर चोरों ने उड़ाया लाखों का माल, कमरों में सो रहे लोगों को नहीं लगी भनक