उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर, चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे

हरिद्वार में वाहन चोर पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. आए दिन शहर में वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. इसीलिए पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी अभियान के तहत बुधवार का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, जिसके पास से चोरी की बाइक और स्कूटी भी बरामद हुई है.

Haridwar latest news today
पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर

By

Published : Apr 13, 2022, 9:19 PM IST

हरिद्वार:ज्वालापुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पुलिस ने चोरी की बाइक और स्कूटी भी बरामद की है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, पिछले कुछ समय से हरिद्वार जिले में बाइक चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यहीं कारण है कि पुलिस ने बाइक चोरों की धरपकड़ के लिए एक अभियान चला रखा है. इसी अभियान के तहत ज्वालापुर थाना पुलिस को मुखबीर से वाहन चोर के बारे में जानकारी मिली. मुखबीर की सूचना पर ही पुलिस ने रानीपुर झाल के पास एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
पढ़ें-खिड़की काटकर चोरों ने उड़ाया लाखों का माल, कमरों में सो रहे लोगों को नहीं लगी भनक

ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी ने बताया ‌कि क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए उपनिरीक्षक शेख सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था. टीम को सूचना मिली कि वाहन चोर रानुपीर झाल की तरफ से आ रहा है. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर बाइक को वापस मुड़ाकर भागने लगा. लेकिन, पुलिस ने पीछाकर उसे पकड़ लिया.

इसके बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ये बाइक उसने ‌हरिलोक तिराहे से चोरी की थी. वहीं एक स्कूटी आर्यनगर चौक से भी चोरी की थी. आरोपी ने अपना नाम फरमान निवासी मोहल्ला कैथवाडा मंडी का कुआं बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details