हरिद्वार में भाई ही निकला भाई का कातिल. हरिद्वारः बहादराबाद के राजपाल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कातिल राजपाल का भाई बाल सिंह ही निकला. बताया जा रहा है कि बाल सिंह और राजपाल के बीच खेत में जाने के लिए रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते बाल सिंह ने राजपाल को मौत के घाट उतार दिया.
बेगमपुर में खेत में मिला था हाथ कटा शवःदरअसल, बीते सोमवार यानी 29 मई को बहादराबाद के बेगमपुर में खेत में एक हाथ कटा शव मिला था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. साथ ही शव के बारे में जानकारी जुटाई. जिसमें पता चला कि मृतक का नाम राजपाल सिंह था.
राजपाल के बेटे ने अपने चाचा पर जताई थी हत्या की आशंकाःइसी बीच राजपाल सिंह के बेटे ने पुलिस में तहरीर दर्ज कराई. जिसमें उन्होंने राजपाल के सगे भाई बाल सिंह और उनके दोनों बेटों पर हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.
जमीन को लेकर चल रहा था दोनों भाइयों में विवादःहरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ही सामने आया की राजपाल और उसके भाई बाल सिंह का जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. आए दिन दोनों के बीच में जमीन के एक टुकड़े को लेकर कहासुनी होती रहती थी.
ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ में जाम छलकाने को लेकर विवाद, युवक ने पत्थर से फोड़ा सिर, मर्डर केस में गिरफ्तार
खेत में काम करते वक्त पाठल से किया हमलाःऐसे में बाल सिंह ने अपने भाई राजपाल को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और 29 मई को दोपहर के समय मौका पाकर खेत में अकेले काम कर रहे राजपाल पर पाठल से वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद बाल सिंह पाठल को झाड़ियों में छुपाकर फरार हो गया.
फरार आरोपी बाल सिंह को पुलिस ने दबोचाःवहीं, पुलिस जब बाल सिंह के घर पर पहुंची तो वो घर पर ताला लगाकर अपने परिवार के साथ फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने काफी सर्च ऑपरेशन चलाया और मंगलवार शाम को बाल सिंह को पकड़ लिया.
खेत में जाने वाले रास्ते को बंद करने से जुड़ा मामलाःपूछताछ में आरोपी बाल सिंह ने बताया कि उसका और राजपाल सिंह के बीच आधा बीघा जमीन कब्जाने और खेत में जाने वाले रास्ते को बंद करने को लेकर विवाद चल रहा था. जिस कारण उसने राजपाल की हत्या कर दी.