उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में गोकशी की सूचना पर छापेमारी, 350 किलो मांस के साथ एक युवक गिरफ्तार - रुड़की की खबरें

रुड़की के जौरासी गांव में छापेमारी के दौरान करीब 350 किलो मांस और कटान के उपकरण बरामद हुआ है. मामले में पुलिस ने एहसान नाम के एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. जबकि, राशिद नाम का युवक छत से कूदकर भागने में सफल रहा.

cow slaughter in Roorkee
गोमांस के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Jun 1, 2022, 10:42 PM IST

रुड़कीःजौरासी गांव में एक घर पर गोकशी की सूचना पर गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की. छापेमारी में करीब 350 किलो मांस और कटान के उपकरण बरामद हुआ है. मामले में टीम ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. जबकि, एक फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें कि गोवंश संरक्षण स्क्वायड के प्रभारी आशीष कुमार के नेतृत्व में टीम लगातार गोकशी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आशीष कुमार को सूचना मिली कि सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव में राशिद के घर पर गोकशी की जा रही है. जिसके बाद आशीष कुमार ने पुलिस के साथ मिलकर राशिद के घर पर छापा मारा. हालांकि, गोकशी की सूचना तो गलत निकली है, लेकिन मांस जरूर बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ेंःगोकशी करते एक आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, चार फरार

वहीं, छापेमारी में मौके पर 350 किलो मांस और कटान के उपकरण बरामद हुआ. जिसे टीम ने जब्त कर लिया. साथ ही मौके से एहसान नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया, लेकिन राशिद घर की छत से कूदकर भागने में सफल हो गया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही फरार हुए राशिद की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details