रुड़कीःजौरासी गांव में एक घर पर गोकशी की सूचना पर गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की. छापेमारी में करीब 350 किलो मांस और कटान के उपकरण बरामद हुआ है. मामले में टीम ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. जबकि, एक फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि गोवंश संरक्षण स्क्वायड के प्रभारी आशीष कुमार के नेतृत्व में टीम लगातार गोकशी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आशीष कुमार को सूचना मिली कि सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव में राशिद के घर पर गोकशी की जा रही है. जिसके बाद आशीष कुमार ने पुलिस के साथ मिलकर राशिद के घर पर छापा मारा. हालांकि, गोकशी की सूचना तो गलत निकली है, लेकिन मांस जरूर बरामद हुआ है.