लक्सर:खानपुर थाना क्षेत्र के गिद्दावाली गांव में 14 फरवरी को दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के युवक पर फायरिंग कर दी थी और मौके से फरार हो गया था. जिसमें एक व्यक्ति को गोली लग गई थी.
अब पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
पढ़ें:लक्सर में चुनावी रंजिश हुई खूनी, गिद्दावाली गांव में फायरिंग में एक व्यक्ति घायल
खानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि 14 फरवरी को दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसमें आरोपी विशाल ने अजीत को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया था. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खानपुर थाना क्षेत्र के माजरी गांव से युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी की निशानदेही पर तमंचा बरामद किया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.