उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बुआ के बेटे ने ही चुराए लाखों के जेवरात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - सोने चांदी के जेवरात से भरा बैग

खानपुर में एक युवक अपने बुआ के घर पर रूका था. जहां से उसका सोने चांदी के जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया था. जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो आरोपी उसका बुआ का बेटा ही निकला. जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Police Arrested Youth for Stealing Jewelry
ज्वैलरी चोरी गिरफ्तार

By

Published : Aug 28, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 7:50 PM IST

लक्सरःपुलिस ने खानपुर थाना क्षेत्र में हुए लाखों रुपए के जेवरात चोरी का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी उसके बुआ का बेटा ही निकला. जिसने उसके जेवरात के बैग पर हाथ साफ कर लिया था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, बीती 27 अगस्त को सहारनपुर निवासी अंकित सैनी ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें अंकित सैनी ने बताया कि वो गांव-गांव जाकर सोने चांदी का सामान बेचने का काम करता है. इसी कड़ी में वो सामान बेचने खानपुर क्षेत्र में आया था. जहां रात हो जाने के कारण वो थाना खानपुर क्षेत्र के चंद्रपुरी बांगर गांव में अपनी बुआ के घर पर ही रुक गया. जहां से उसका सोने चांदी के सामानों से भरा बैग चोरी हो गया. जिसके बाद अंकित ने आनन फानन में थाना खानपुर में मुकदमा दर्ज कराया.

बुआ के बेटे ने ही चुराए लाखों के जेवरात.

ये भी पढ़ेंःशराब के लिए नहीं दिए पैसे तो शैतान बना पोता, गंडासे से काटी दादी की गर्दन, गिरफ्तार

वहीं, खानपुर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. तफ्तीश और पूछताछ में पता चला कि बुआ के बेटे ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने सोने चांदी के सामानों से भरा बैग उठा कर नाली में डाल दिया था. पुलिस की सख्ती आगे आरोपी ने अपना जुर्म कबूला और उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात से भरा बैग भी बरामद कर लिया गया.

लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी (Laksar CO Hemendra Singh Negi) ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अंकुश पुत्र बलेश्वर निवासी गांव चंद्रपुरी बांगर बताया. आरोपी ने सोने चांदी से भरा बैग को चोरी (Jewelry Stolen in Khanpur) कर लिया था. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. बरामद जेवरातों की कीमत 3 लाख 90 हजार आंकी गई है.

Last Updated : Aug 28, 2022, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details