लक्सरःखानपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने उस वक्त घटना को अंजाम देने की कोशिश की जब मासूम भंडारे में जा रही थी.
पुलिस के मुताबिक, खानपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया था. जहां एक 7 साल की बच्ची भी भंडारे में जा रही थी. तभी रास्ते में 55 वर्षीय जसवीरनाम के आरोपी ने उसे रोक लिया. आरोपी ने बच्ची को बहला फुसलाकर उसे पास के ही गन्ने के खेत में ले गया. जहां आरोपी बच्ची के साथ गलत काम करने की कोशिश करने लगा. तभी बच्ची ने शोर मचा दिया.
बच्ची के शोर मचाने की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. बच्ची के साथ गन्ने के खेत में अधेड़ को देखकर लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने उसे मौके पर ही दबोच लिया. लोगों की भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई भी कर दी. जिसके बाद उसे खानपुर थाने ले जाया गया.
वहीं, खानपुर थाना पुलिस ने बच्ची के परिजनों की तहरीर के आधार पर तत्काल मामले में मुकदमा दर्ज किया. आरोपी के खिलाफ नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास और पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसे आज कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. सारी दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे सालाखों के पीछे जेल भेज दिया है. खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के मुताबिक, आरोपी का नाम जसवीर उर्फ जॉनी है. जिसकी उम्र 55 साल है.
ये भी पढ़ेंःRoorkee Girl Kidnapped: अपहरण का आरोपी पंजाब से गिरफ्तार, किशोरी को छुड़ाया गया