उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनाकर युवती का शारीरिक शोषण, एक आरोपी गिरफ्तार - युवती का शारीरिक शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार

हरिद्वार में पुलिस ने फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनाकर युवती का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को दबोचा है. अभी दो आरोपी फरार चल रहे हैं. आरोपियों ने युवती का शारारिक व मानसिक शोषण (Physical and mental abuse of Girl) भी किया. साथ ही रुपयों की डिमांड भी की थी.

Kotwali Haridwar
कोतवाली हरिद्वार

By

Published : Sep 4, 2022, 5:57 PM IST

हरिद्वारःपुलिस ने एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर फिर फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट (Fake Marriage Certificate) तैयार कर शारीरिक शोषण करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवती से पैसों की डिमांड भी कर रहा था. मामले में दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

बता दें कि बीती 20 अगस्त को एक व्यक्ति ने कोतवाली हरिद्वार पुलिस को एक लिखित तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि कुछ महीने पहले सन्नी अरोड़ा उर्फ चंदन ने उनकी बेटी के साथ दोस्ती की. जिसके बाद सन्नी ने अपने अन्य दो साथियों के साथ षडयंत्र रचकर फर्जी विवाह पंजीकरण (Fake Marriage Certificate) करा लिया. आरोप है कि इसके बाद उनकी बेटी का शारारिक व मानसिक शोषण (Physical and mental abuse of Girl) किया गया. पीड़ित ने आरोप लगाया कि शारीरिक व मानसिक शोषण करने के बाद आरोपी कुछ दिनों से बेटी से रुपए की मांग भी कर रहे हैं. रुपए न देने पर उसे बर्बाद करने की धमकी देने का आरोप भी है.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति को पुलिस ने हिरासत में लिया

वहीं, पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और सन्नी अरोड़ा पुत्र रमेश अरोड़ा निवासी गुसाई गली खड़खड़ी को गिरफ्तार कर (Police Arrested Accused Who Abused Girl) लिया है. जबकि, मामले में दो लोग फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज राकेंद्र कठैत (Kotwali Haridwar Incharge Rakendra Kathait) ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है. साथ ही फरार आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details