उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांड में आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ग्राम प्रधान बनाने के लिए पिलाया था 'मौत का जाम' - मौत का जाम

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ गांव में जहरीली शराब पीने से अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इस शराब कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने कई राज उगले हैं. आरोपी ने अपनी पत्नी को ग्राम प्रधान का चुनाव जिताने के लिए लोगों को शराब पिलाई थी.

Police Arrested Accused
जहरीली शराब कांड का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 11, 2022, 2:14 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 2:52 PM IST

हरिद्वार/रुड़कीःपथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ गांव में जहरीली शराब कांड (Poisonous liquor Case in Haridwar) मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने शराब कांड के मुख्य आरोपी को दबोचा है. आरोपी ने अपनी पत्नी को ग्राम प्रधान का उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में चुनाव जिताने के लिए अपने घर में कच्ची शराब पिलाई थी. जिसे पीने के बाद पांच ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि, एक युवक अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. उधर, मंगलौर में शराब के साथ 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत (Haridwar SSP Yogendra Singh Rawat) की मानें तो कच्ची शराब पीने की वजह से फूलगढ़ निवासी पांच लोगों की मौत हुई है. इस कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम बिजेंद्र है, जो फूलगढ़ गांव का ही निवासी है. आरोपी बिजेंद्र ने पत्नी को ग्राम प्रधान का चुनाव जिताने के लिए अपने घर में कच्ची शराब पिलाई थी. जिसे पीने से पांच ग्रामीणों की मौत हो गई. पुलिस ने बिजेंद्र के खेत में दबाई गई 35 लीटर कच्ची शराब से भरा केन भी बरामद किया है. इसके अलावा उसके भाई नरेश की दुकान के तहखाने में छिपाकर रखी गई भट्टी भी बरामद कर ली है.

जहरीली शराब कांड में आरोपी गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार जहरीली शराब पीने से एक और मौत, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा युवक

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वोटरों को लुभाने के लिए आरोपी बिजेंद्र ने 6 महीने पहले अपने खेत में भट्टी लगाकर कच्ची शराब निकाली थी. अब चुनाव आने पर उसने खेत से 40 लीटर की एक केन निकालकर ग्रामीणों को पिलानी शुरू कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है. इस मामले में फरार चल रही बिजेंद्र की पत्नी बबली और भाई नरेश को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है.

आज एक और व्यक्ति की गई जानःरविवार सुबह जिला अस्पताल लाए गए शिवगढ़ पथरी निवासी रूपचंद की इलाज के दौरान जहां मौत हो गई. वहीं, सुखपाल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. रविवार सुबह शिवगढ़ के रहने वाले 35 वर्षीय रूपचंद को परिजन हालत बिगड़ने पर अस्पताल लेकर आए, लेकिन इलाज के दौरान रूपचंद ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि रूपचंद ने भी वही कच्ची शराब का सेवन किया था जिसे पीकर अन्य ग्रामीणों की मौत हुई है.

फूलगढ़ और शिवगढ़ में जहरीली शराब का कहर:गौर हो कि लक्सर के फूलगढ़ गांव में प्रत्याशियों की ओर से बांटी गई कच्ची शराब पीने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी. कच्ची शराब पीने से गांव फूलगढ़ (Haridwar Phulgarh Village) निवासी अरुण, अमरपाल और बिरम की मौत हो गई थी. इसके अलावा गांव शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है. जबकि, अमरपाल की जौलीग्रांट अस्पताल (Jolly Grant Hospital) में इलाज के दौरान मौत हुई. वहीं, आज पथरी निवासी रूपचंद की जान चली गई.

मंगलौर में कच्ची शराब के साथ 17 आरोपी गिरफ्तार.

मंगलौर में कच्ची शराब के साथ 17 आरोपी गिरफ्तारःमंगलौर पुलिस ने लक्सर क्षेत्र में हुई घटना से सबक लेते हुए कच्ची शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ धरपकड़ शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मंगलौर कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से कच्ची, अंग्रेजी और देसी शराब बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Sep 12, 2022, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details