उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक हजार रुपए के लिए किया था कत्ल, पुलिस ने आरोपी हबीब को दबोचा

रुड़की में पुलिस ने कमरुज्जमा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी हबीब को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की मानें तो हबीब का कमरुज्जमा पर एक हजार रुपए का उधार था. जिसे चुकाने को लेकर विवाद हो गया था. देखते ही देखते हबीब पर खून सवार हो गया और कमरुज्जमा ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया.

Roorkee Murder Case
habib arrest in roorkee

By

Published : Aug 9, 2022, 3:07 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 3:51 PM IST

रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव में बीती रात हुई युवक की हत्या (Roorkee Murder Case) मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के पास से घटना में शामिल चाकू भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, मृतक कमरुज्जमा के भाई ने दो नामजद लोगों के खिलाफ भी तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. सात ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि बीती सोमवार की देर रात सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव में पुरानी रंजिश और पैसों के लेनदेन को लेकर हबीब ने कमरुज्जमा पर चाकू से हमला कर दिया था. हमलावर से बचने के लिए कमरुज्जमा काफी दूर तक दौड़ा था, लेकिन हमलावर ने उसका पीछा कर उसकी पीठ पर भी चाकू से वार दिया था. जिसमें कमरुज्जमा की मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की.

आरोपी हबीब गिरफ्तार.

महज एक हजार रुपए के लिए गोदा चाकूःइसी कड़ी में पुलिस ने मंगलवार की सुबह आरोपी हबीब को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि मृतक कमरुज्जमा पर उसके एक हजार रुपए थे. उसी के लेनदेन को लेकर कमरुज्जमा की उसने हत्या की है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से घटना में शामिल चाकू भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ेंःरुड़की में अपराधी बेखौफ, आधी रात बीच सड़क पर युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारा चाकू, मौत

मृतक के भाई ने दो नामजद लोगों के खिलाफ भी तहरीरः वहीं, इस मामले में मृतक कमरुज्जमा के भाई ने पुलिस को दो नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर में गांव के ही रहने वाले इखलाक उर्फ लाखा और इमरान का नाम शामिल है. उन्होंने बताया कि ये दोनों उनसे पुरानी रंजिश रखते हैं. इन्होंने ही उनके भाई की हत्या कराई है.

मृतक और आरोपी एक ही गांव के निवासी हैं. जिनमें पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने कमरुज्जमा के ऊपर चाकू से हमला कर दिया था. जिसमें उसकी मौत हो गई थी. वहीं, मृतक के भाई की तहरीर पर तीन नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें से एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.-विवेक कुमार, सीओ रुड़की.

Last Updated : Aug 9, 2022, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details