उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेवफाई के शक में प्रेमी ने किया प्रेमिका का कत्ल, खुद भी किया सुसाइड का प्रयास, गिरफ्तार - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार जिले में प्रेमिका की बेवफाई से आहत होकर प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि इसमें वो कामयाब नहीं हो पाया. इस दौरान उसे पुलिस ने पकड़ लिया. मामला हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र का है.

Police
Police

By

Published : Oct 11, 2022, 9:39 PM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में प्रेमिका की हत्या के बाद आत्महत्या के लिए फरार हुए प्रेमी को पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पहले फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाया. इसके बाद उसने गंगा में कूदकर भी आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन यहां उसे कुछ लोगों ने बचा लिया. इसी बीच पुलिस को उसकी खबर गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जैसमिन होटल के बराबर वाली गली में मेरठ निवासी अमित किराए के मकान में रहता है. अमित के पास अक्सर 26 साल की सरिता धीमान आती थी. मंगलवार दोपहर वो भी वो अमित से मिलने उसके कमरे पर आई थी, लेकिन दोपहर 3 बजे अचानक अमित कमरे में ताला लगा कर अकेला बाहर निकल गया, जिसके बाद मकान मालिक को शक हुआ तो उसने इसकी जानकारी सिडकुल थाना पुलिस को दी.

पढ़ें-नाबालिग का अपहरण करने वाला युवक गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में भेजा जेल

मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा और वो अंदर दाखिल हुई थी, तो देखा कि सरिता का शव बेड पर पड़ा हुआ है, वहीं पंखे से एक फंदा भी लटका हुआ है. इसके बाद पुलिस की एक टीम अमित की खोजबीन में लगी. कुछ ही घंटों में अमित पुलिस के हाथ आ गया.

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अमित ने बताया कि सरिता धीमान उसकी प्रेमिका है, जो हरिद्वार के कनखल क्षेत्र की ही रहने वाली है. अमित को शक था कि सरिता का किसी ठेकेदार के साथ भी चक्कर चल रहा है. इसी बारे में बात करने के लिए उसने सरिता को कमरे पर बुलाया था. यहां दोनों के बीच इस मुद्दे पर बात भी हुई, लेकिन उसे सरिता धीमान की बातों पर यकीन नहीं हुआ और गुस्से में आकर उसने सरिता की हत्या कर दी.

पुलिस के मुताबिक सरिता की हत्या के बाद अमित ने खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया और पंखे पर फांसी का फंदा भी लगाया, लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाया. इसके बाद वह कमरे का ताला लगा वहां से निकल गया और गंगा में छलांग लगा दी. लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने समय रहते उसे गंगा से बाहर निकाल लिया और पुलिस को जानकारी दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अमित को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-सड़क हादसे में दिल्ली के छात्र की मौत, महिला साथी गंभीर रूप से घायल

इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल बताया कि आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने पूछताछ में हत्या की बात कुबूल की है. अमित ने बताया कि उसे प्रेमिका का एक ठेकेदार से प्रेम प्रसंग चलने की जानकारी मिली थी. इसी बात को लेकर कमरे पर उनकी बहस हुई और गुस्से में आकर अमित ने सरिता को गला घोटकर मार डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details