रुड़की:गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चार दिन पहले एक पिकअप वाहन चोरी होने का मामला सामने आया था. गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किए गए पिकअप वाहन को बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह ईद से पहले चोरी की बोलेरो को बेचने की फिराक में था.
जानकारी के मुताबिक रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाब नगर के रहने वाले परवेज आलम नाम के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर लिखाई थी. परवेज ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 10 मई की सुबह उसका पिकअप वाहन पार्किंग से चोरी हो गया था, जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस टीम का गठन कर तफ्तीश शुरू कर दी गई थी.