उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोरी के वाहन के साथ बदमाश गिरफ्तार, बेचने की फिराक में था वाहन - रुड़की हिंदी समाचार

चार दिन पहले गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाब नगर से एक पिकअप वाहन चोरी हो गया था. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार किया है.

roorkee
चोरी के वाहन के साथ धरा गया आरोपी

By

Published : May 14, 2021, 5:26 PM IST

रुड़की:गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चार दिन पहले एक पिकअप वाहन चोरी होने का मामला सामने आया था. गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किए गए पिकअप वाहन को बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह ईद से पहले चोरी की बोलेरो को बेचने की फिराक में था.

जानकारी के मुताबिक रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाब नगर के रहने वाले परवेज आलम नाम के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर लिखाई थी. परवेज ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 10 मई की सुबह उसका पिकअप वाहन पार्किंग से चोरी हो गया था, जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस टीम का गठन कर तफ्तीश शुरू कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें: कोरोनाकाल में टूटती जा रही देश की आर्थिकी की कमर, जानिए वरिष्ठ स्तंभकार की राय

वहीं, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को बोलेरो के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आरिफ बताया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ईद से पहले बोलेरो को बेचने की फिराक में था. पुलिस के मुताबिक आरोपी इससे पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details