लक्सर: खड़ंजा कुतुबपुर गांव (Laksar Khadja Qutubpur Village) में तमंचे से चली गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार (Police arrested accused) कर उसकी निशानदेही पर तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किये हैं.
लक्सर में तमंचे से गोली चलने से युवक हुआ घायल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Police arrested accused
लक्सर कोतवाली (Laksar Kotwali) क्षेत्र में खड़जा कुतुबपुर गांव (Laksar Khadja Qutubpur Village) में तमंचे से गोली चलने से एक युवक घायल हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.
लक्सर कोतवाली (Laksar Kotwali) के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में तमंचे से गोली चलने से मुनासिब गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी. इस बीच जानकारी मिलने पर पुलिस हरकत में आई. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक दिलशाद उर्फ दिल्लू निवासी खड़ंजा कुतुबपुर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने अपने पास तमंचे होने तथा उससे गोली चलने की जानकारी दी.
पढ़ें-एक साल पुराने अधिवक्ता उस्मान हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने ही कराई थी हत्या
इसके बाद एसएसआई अंकुर शर्मा, कांस्टेबल संजीव राणा व मनदीप नेगी की पुलिस टीम आरोपित को लेकर गांव में पहुंची. आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर के पीछे खेत में छिपाए गए एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया. एसएसआई ने बताया कि आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.