उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिडकुल पुलिस ने धर दबोचा कंपनी से हार्ड डिस्क उड़ाने वाला चोर दो मोबाइल चोर भी धरे

दवाई कंपनी की गोपनीय दस्तावेजों से लोडेड हार्ड डिस्क चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा दो वारंटी भी पुलिस को हत्थे चढ़े हैं. सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Police
Police

By

Published : May 24, 2022, 5:30 PM IST

हरिद्वार:सिडकुल थाना पुलिस ने एक बड़ी कंपनी में इंटर्नशिप करने के दौरान कंपनी के गोपनीय दस्तावेजों से लोडेड हार्ड डिस्क उड़ाने वाले शातिर चोर को आखिरकार 1 सप्ताह बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे तीन वारंटियों को भी कोर्ट के आदेश पर धर दबोचा. पकड़े गए सभी आरोपियों का चालान कर पुलिस ने जेल भेज दिया.

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 17 मई को दवा बनाने की बड़ी कंपनियों में शुमार अकम्स ड्रग्स के एचआर हेड संजय शाही ने पुलिस को दी एक तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने कहा था कि कंपनी में इंटर्नशिप करने आए संजीव निषाद निवासी यूपी ने कंपनी के गोपनीय दस्तावेजों की हार्ड डिस्क चोरी कर ली है.
पढ़ें-ऋषिकेश: गंगा में नहाते समय बहे दिल्ली के तीन युवक, एक का शव बरामद, रेस्‍क्‍यू जारी

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी. सिडकुल पुलिस ने मंगलवार सुबह मुखबिर की सूचना पर एबीपी चौक से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई हार्ड डिस्क भी बरामद कर ली. वहीं पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी सोनू, भूरा और नीरज को भी रोशनाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details