लक्सरःआखिरकार नाबालिग लड़की को हवस का शिकार बनाने और अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. इस मामले में लक्सर पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि, फरार आरोपी गौतम को पुलिस ने आज बहादुरपुर जट गांव से गिरफ्तार किया है. अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बीते कुछ महीने पहले लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित अकबरपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया था कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही लड़की का भी अपहरण कर लिया है. जिस पर पुलिस ने तत्काल आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में शुरू की.
ये भी पढ़ेंःविधवा ने शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार, आरोपियों ने अश्लील पोस्टर छपवाकर बांट दिए