ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: 10 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार

लक्सर में पुलिस ने एक युवक को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Laksar
कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 11:24 AM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर स्थित कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने चौकी क्षेत्र से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस को शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. वहीं, पुलिस ने मौके पर लहन भी नष्ट किया.

कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार के निर्देश पर अवैध कच्ची शराब की रोकथाम के लिए वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितेश शर्मा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी रायसी क्षेत्र ने मौके पर पहुंचकर अवैध शराब बना रहे युवक को धर दबोचा. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम श्रवण बताया है, जो कि ग्राम पुरवाला कोतवाली लक्सर हरिद्वार का रहने वाला है. वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है. भट्ठी और लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया है.

ये भी पढ़ें: देहरादून में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, 17 फरवरी को सल्ट विधानसभा में होगा बड़ा कार्यक्रम

वहीं, कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि मुखबिर द्वारा रायसी क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार किया गया. वहीं, आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details