लक्सरःकरीब साढ़े तीन महीने पहले फाइनेंस कर्मी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरी ओर गश्त के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक चाकू बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
फाइनेंस कर्मी से लूट का खुलासा मिली जानकारी के अनुसार, 20 सितम्बर की दोपहर को फाइनेंस कर्मी बाइक से अपने घर जा रहा था. गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी बाइक को ओवरटेक करके रोक लिया. इसके बाद उसकी कनपटी पर तमंचा लगाया और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों के साथ हाथापाई में पीड़ित के पैर पर गोली लग गई थी.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमेन्द्र सिंह नेगी ने सोसाइटी रोड निवासी सचिन ने अपने साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. यही घटना का मुख्य आरोपी था. आरोपी को सोसाइटी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवक के पास से लूट के रुपए, एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी सचिन का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है, सचिन के ऊपर लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.
पढ़ेंः युवक पर जानलेवा हमला करने वाले को गिरफ्तार करने की मांग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
वहीं, दूसरी ओर लक्सर कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को पीपली पुल के पास से पकड़ा. पुलिस को देखकर युवक भागने लगा, जिसे घेर कर पकड़ लिया गया. नाम पता पूछने पर युवक ने अपना नाम विवेक उर्फ़ बाबू बताया है. आरोपी के पास से धारदार चाकू बरामद हुआ है. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.