लक्सर: पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी इलाके में कच्ची शराब की तस्करी का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला लक्सर के ग्राम फतवा का है, जहां सिविल पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर 24 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि लक्सर पुलिस ने 24 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. कोतवाल लक्सर वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत एक टीम गठित की गई. टीम द्वारा जगह-जगह अवैध शराब के कारोबार को लेकर छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में ग्राम फतवा कोतवाली लक्सर में एक युवक को 24 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है.