हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार में पिछले कुछ समय से आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है. जिले में शातिर गिरोह एक के बाद एक कई वारदातों को अंजाम दे रहे थे. वहीं, पुलिस इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही थी. लेकिन जनता के बढ़ते दवाब पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार को लुटेरों के एक गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्होंने पूछताछ में लूट के कई खुलासे किये हैं.
जानकारी के अनुसार कनखल और बहादराबाद पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि, एक अपराधी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. कनखल थाना पुलिस ने 3 दिन पूर्व इलाके में एक परिवार को बंधक बनाकर लूट करने के मामले का खुलासा करते हुए लूट में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी पड़ोसी जिले और हरिद्वार जिले के रहने वाले हैं.
वहीं, बहादराबाद पुलिस ने 3 दिन पूर्व हुई हथियारों के बल पर हुई लूट का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी गई कार बरामद कर ली है. इन घटनाओं में एक बात सामने आ रही है कि लुटेरे 3 तारीख को ही लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. अब पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है.
आपको बता दें कि 3 जून को कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कला में रहने वाले एक सेवानिवृत कर्मचारी के घर पर उस समय धावा बोला था, जब बुजुर्ग दूध लेने बाजार गए थे. चार बदमाशों ने तमंचा और चाकू के बल पर घर में मौजूद महिलाओं से लाखों रुपए के जेवर और नगदी लूट ली थी और मौके से फरार हो गए थे.