उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपी और उत्तराखंड में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार - रुड़की न्यूज

रुड़की में लगातार बढ़ रही इस तरह की घटनाओं को देखते हुए एसपी देहात नवनीत सिंह के निर्देश पर बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी.

Roorkee

By

Published : Jun 1, 2019, 5:22 PM IST

Updated : Jun 1, 2019, 6:24 PM IST

रुड़की:कलियर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीती रात एक गिरोह के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों पर हरिद्वार और यूपी के सहारनपुर जिले में डकैती और लूट समेत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों ने दो दिन पहले ही कलियर थाना क्षेत्र में एक लूट की घटना का अंजाम दिया था.

पढ़ें- निगम लगा रहा 'स्वच्छ भारत अभियान' को पलीता, शौचालय न बनने पर लोगों ने लगाए गंभीर आरोप

गिरोह काफी समय से यूपी और उत्तराखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. बीती 30 मई की रात को इसी गिरोह ने धनौरी पुल के पास ऋषिकेश से सब्जी बेचकर आ रहे सोहलपुर निवासी मेनपाल से 3500 रुपए लूट लिए थे. मेनपाल ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ कलियर थाने में मामला दर्ज कराया था.

6 बदमाश गिरफ्तार

रुड़की में लगातार बढ़ रही इस तरह की घटनाओं को देखते हुए एसपी देहात नवनीत सिंह के निर्देश पर बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी. शुक्रवार रात को पुलिस योगग्राम तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी, तभी दो बाइक सवार 6 लोग पुलिस के देखकर भागने लगे. हालांकि, पुलिस ने उनको कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया.

पढ़ें- टिकटों की कालाबाजारी पर उपाध्यक्ष ने जताई नाराजगी, कहा- जिम्मेदार हेली कंपनियों पर कार्रवाई जल्द

पुलिस ने जब बदमाशों के साथ सख्ती से पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आई. बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने झबरेड़ा और सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की दो बाइक भी बरामद किया है.

Last Updated : Jun 1, 2019, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details