लक्सर/पौड़ी: दो दिन पहले देहरादून के पथरियापीर में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने अब कमर कस ली है. जिसके बाद आलाधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने लक्सर और पौड़ी में अवैध शराब के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने दबिश दे कर 30 लीटर कच्ची शराब के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
बता दें कि, 2 दिन पहले लक्सर और पौड़ी में शराब पीने से 6 लोगों की मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस नशे के खिलाफ जिले भर में अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रंजीतपुर गांव में छापा मारकर 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ शीशपाल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं अकबरपुर में 10 लीटर शराब के साथ विजयपाल और फतेपुर में 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ हरफुल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है.