उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

6 लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन, जगह-जगह हो रही छापेमारी - लक्सर हिंदी समाचार

पथरियापीर में पिछले दिनो जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें लक्सर और पौड़ी में चेकिंग अभियान चला रही हैं.

6 लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन, जगह-जगह हो रही छापेमारी

By

Published : Sep 23, 2019, 9:15 PM IST

लक्सर/पौड़ी: दो दिन पहले देहरादून के पथरियापीर में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने अब कमर कस ली है. जिसके बाद आलाधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने लक्सर और पौड़ी में अवैध शराब के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने दबिश दे कर 30 लीटर कच्ची शराब के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

6 लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन, जगह-जगह हो रही छापेमारी

बता दें कि, 2 दिन पहले लक्सर और पौड़ी में शराब पीने से 6 लोगों की मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस नशे के खिलाफ जिले भर में अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रंजीतपुर गांव में छापा मारकर 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ शीशपाल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं अकबरपुर में 10 लीटर शराब के साथ विजयपाल और फतेपुर में 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ हरफुल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है.

वहीं इस पूरे मामले में सीओ राजन सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. लक्सर पुलिस ने अलग-अलग तीन स्थानों पर छापा मारकर 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनको विभिन्न आबकारी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

इस दौरान अवैध शराब की धरपकड़ को लेकर पौड़ी जिले में भी आबकारी विभाग हरकत में आ गया है. आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. टीमें संदेहशील जगहों के साथ- साथ होटल, ढाबा और जंगलों में छापेमारी के लिए जाएंगी. वहीं आबकारी अधिकारी तपन कुमार पांडे ने बताया कि उनके पास सीमित संसाधन होने के बाद भी इस अभियान को अंजाम तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details