हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार और ऋषिकेश में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह के मुख्य सरगना को कनखल पुलिस ने दबोचा है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लाखों रुपए कीमत का सामान और जेवरात बरामद किए. पकड़े गए आरोपी के कई साथी जेल जा चुके हैं, जबकि एक साथी अभी भी फरार चल रहा है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने करीब आधा दर्जन बड़ी चोरियों का खुलासा भी किया है.
पुलिस ने चोरी के एक बड़े गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया.
गिरोह के सरगना को पकड़ने के बाद कई थानों की पुलिस ने राहत की सांस ली है. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि यह बात प्रकाश में आ रही थी कि कनखल, ज्वालापुर, रानीपुर सहित ऋषिकेश में चोरी की वारदातों को अंजाम देने में एक गिरोह का हाथ है.
जांच में यह सामने आया कि इस गिरोह के अधिकतर सदस्य अलग-अलग मामलों में जेल जा चुके हैं, जबकि 2 लोग अभी भी फरार चल रहे हैं. इन फरार आरोपियों में से एक मुख्य सरगना रियाजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से चोरी किए गए दो एलईडी टीवी, कई मोबाइल और सोने के गहने बरामद किए गए हैं. जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए है.
एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह तक पहुंचने में सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरे की काफी मदद मिली है. पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर गैंग के सरगना रियाजुद्दीन ने क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया. अब पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद रियाजुद्दीन ने अपना गुनाह कबूल किया है.
रियाजुद्दीन की मानें तो उसने ऋषिकेश, ज्वालापुर, रानीपुर और कनखल क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया उसके कुछ साथी जेल में पहले से ही बंद है.
हरिद्वार में पिछले कुछ महीनों में चोरी की वारदातों में तेजी से इजाफा हुआ, लेकिन समय-समय पर पुलिस ने चोरों के कई गिरोह का भंडाफोड़ कर इन चोरियों का खुलासा तो कर दिया, लेकिन अभी भी चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं.
यह भी पढ़ेंः एक सप्ताह में 3 बार दुर्घटनाग्रस्त हुई '108', 'जीवनदायिनी' कब बन जाए 'यमराज', सता रहा लोगों को डर
अब देखना यह होगा कि पुलिस बाकी मामलों का खुलासा कब तक करती है, ताकि जनता को लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं से राहत मिल सके.