उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्यारोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार - Accused youth Nadeem

बीते दिनों पिरान कलियर स्थित गंगनहर से एक युवती का शव बरामद हुआ था. वहीं, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Roorkee
प्रेमी ही निकला युवती का कातिल

By

Published : Aug 9, 2020, 7:24 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 9:39 AM IST

रुड़की: बीते दिनों पिरान कलियर स्थित गंगनहर से एक युवती का शव बरामद हुआ था. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं, पुलिस ने रविवार को परिजनों की तहरीर के आधार पर उक्त नामजद युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसने ही युवती को गंगनहर में धक्का दिया था. दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था और युवती आरोपी पर शादी का प्रेशर बना रही थी.

रुड़की पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्यारोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार.

वहीं, मामले पर जानकारी देते हुए एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व पिरान कलियर से समीप गंगनहर में एक युवती का शव मिला था, सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू की थी. वहीं, युवती के शव को रुड़की सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

एसपी ने बताया कि शनिवार को उक्त युवती के परिजन कलियर थाने पहुंचे और युवती के गुम होने की सूचना दी. जिसके बाद परिजनों को मोर्चरी में रखा युवती का शव दिखाया और शिनाख़्त कराई गई. इसके बाद परिजनों में गांव के ही एक युवक पर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कलियर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की और तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं, जब कलियर पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो सारा घटनाक्रम साफ हो गया.

पढ़े-पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही, तस्वीरों में देखिए मंजर

गिरफ्तार युवक नदीम ने पुलिस को बताया कि उक्त युवती से उसका प्रेम प्रसंग था और युवती उसपर शादी करने का दबाव बना रही थी, तीन दिन पूर्व आरोपी नदीम युवती को लेकर कलियर आया था और एक गेस्ट हाउस में रुका था. जिसके बाद वह पैदल-पैदल नहर पटरी से धनौरी की ओर गए और गंगनहर की सीढ़ियों पर बैठ गए, मौका पाकर नदीम ने युवती को नहर में धक्का दे दिया और फरार हो गया. पुलिस ने तहरीर आने के 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Aug 10, 2020, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details