उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वारः 15 साल की मासूम को गर्भवती करने वाला गिरफ्तार - haridwar latest news

हरिद्वार में 15 साल की मासूम को गर्भवती करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पोक्सो में धाराएं जोड़ी गई हैं.

rape-with-minor-girl
rape-with-minor-girl

By

Published : Dec 23, 2020, 5:16 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी में 11 साल की छात्रा से दुष्कर्म और हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं, एक और वारदात से हरिद्वार नगरी शर्मसार हुई है. ऋषिकुल कॉलोनी के बाद लालजी वाला से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस बार 15 साल की मासूम दरिंदे का शिकार हुई है. पड़ोस में रहने वाले शख्स ने मासूम के साथ दुराचार किया. कुछ महीने बाद पता लगा कि पीड़िता तीन माह की गर्भवती है तो राज खुला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रेप का आरोपी गिरफ्तार.

इस सनसनीखेज खबर को सबसे पहले ईटीवी भारत ने जनता के सामने लाया. ईटीवी भारत में छपी खबर के बाद हरिद्वार थाना पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में पोक्सो की धारा लगाई है.

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि 15 साल की एक छात्रा के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुराचार किया था. कुछ महीने बाद छात्रा के पेट में दर्द हुआ. अस्पताल में चेक करने पर पता लगा कि छात्रा तीन माह की गर्भवती है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मासूम को गर्भवती करने वाला गिरफ्तार

पढ़ेंः ऑनलाइन शिकायत निस्तारण के दौरान DGP ने पुलिस अधिकारी को किया निलंबित

मामले में पीड़िता के पिता का कहना है कि मुझे मेरी बच्ची के प्रेग्नेंट होने का पता नहीं लग सका था. दो दिन पूर्व आरोपी परिवार के लोगों द्वारा मेरी बेटी का अल्ट्रासाउंड कराया गया और इस मामले का मुझे नहीं बताया. इस मामले का मुझे मेरी बेटी की सहेली के द्वारा पता चला. आरोपी के परिवार वालों ने ही मेरी बेटी को अस्पताल में भर्ती किया. पीड़िता के पिता की मांग है कि दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

धर्म नगरी हरिद्वार में दो दिन में हुई नाबालिग लड़कियों के साथ इन जघन्य वारदातों ने शहर को शर्मसार कर दिया है. हालांकि इससे पहले ऋषिकुल में हुई नाबालिग लड़की की रेप के बाद निर्मम हत्या मामले में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन एक अन्य आरोपी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. उधर, हरिद्वार शहरवासियों में इन दोनों वारदातों पर पुलिस के खिलाफ आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details