हरिद्वारः धर्मनगरी में 11 साल की छात्रा से दुष्कर्म और हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं, एक और वारदात से हरिद्वार नगरी शर्मसार हुई है. ऋषिकुल कॉलोनी के बाद लालजी वाला से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस बार 15 साल की मासूम दरिंदे का शिकार हुई है. पड़ोस में रहने वाले शख्स ने मासूम के साथ दुराचार किया. कुछ महीने बाद पता लगा कि पीड़िता तीन माह की गर्भवती है तो राज खुला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस सनसनीखेज खबर को सबसे पहले ईटीवी भारत ने जनता के सामने लाया. ईटीवी भारत में छपी खबर के बाद हरिद्वार थाना पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में पोक्सो की धारा लगाई है.
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि 15 साल की एक छात्रा के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुराचार किया था. कुछ महीने बाद छात्रा के पेट में दर्द हुआ. अस्पताल में चेक करने पर पता लगा कि छात्रा तीन माह की गर्भवती है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.