रुड़की:सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने बीते 15 सिंतबंर को कस्टडी से फरार होने वाले आरोपी को ढंडेरा गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सजा के डर से कोतवाली से फरार हुआ था.
गौर हो कि 15 सितंबर को रोहित यादव उर्फ छोटू के खिलाफ पॉक्सो और अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसे कोतवाली पुलिस ने 15 सितंबर को ही गिरफ्तार कर लिया था. उसी रात हवालात में बंद आरोपी ने तबीयत खराब होने की बात कही. पुलिसकर्मियों ने उसे जाली वाले कक्ष में लाकर बैठा दिया, जहां से वह मौका पाकर आरोपी फरार हो गया था. तभी से पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई थी.
कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि एक नाबालिग किशोरी के भाई की तहरीर पर आरोपी रोहित यादव उर्फ छोटू के खिलाफ पॉक्सो और अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमे कार्रवाई करते हुए आरोपी को फरीदाबाद से अपह्त किशोरी के साथ 15 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. जिसकी तलाश में एसएसपी के निर्देश पर तीन टीमों का गठन किया गया था. जिसमें एक टीम आरोपी के गृह क्षेत्र मैनपुरी, दिल्ली और फरीदाबाद भी गयी. इसके साथ ही पुलिस अन्य ठिकानों पर भी उसकी तलाश करती रही थी.
ये भी पढ़ें:बाइक से नहर में गिरे दो लोग, युवा ट्रेनरों ने बचाई जान
इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी ढंडेरा रेलवे स्टेशन के पास बैठा है. टीम ने फौरन दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया गया है.