उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: जिला प्रशासन की मुस्लिम समुदाय से अपील, घर पर ही अदा करें ईद की नमाज

ईद को लेकर लक्सर के उप जिलाअधिकारी और स्थानीय पुलिस ने कोतवाली में क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की. उप जिलाअधिकारी पूरण सिंह राणा ने कहा कि मस्जिद में पांच लोगों को ही ईद की नमाज अदा करने की परमिशन होगी. बाकी लोग घर पर नमाज पढ़े.

laksar news
उपजिलाअधिकारी ने ईद को लेकर की बैठक.

By

Published : May 22, 2020, 4:31 PM IST

लक्सर: ईद त्यौहार को लेकर लक्सर उपजिलाअधिकारी और स्थानीय पुलिस ने कोतवाली में क्षेत्र के मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की. उप जिलाअधिकारी पूरण सिंह राणा ने कहा कि मस्जिद में पांच लोगों को ही की नमाज अदा करने की परमिशन होगी, बाकी लोग अपने घर पर ही ईद की नमाज अदा करें.

उप जिलाअधिकारी ने ईद को लेकर की बैठक.

लॉकडाउन के बीच 25 मई को ईद का त्यौहार है. इसे लेकर लक्सर उप जिलाअधिकारी और स्थानीय पुलिस ने एक बैठक रखी. जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों से यह त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई. घर पर ही नमाज अदा करने के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की भी सलाह दी गई.

यह भी पढ़ें:कोरोना के बाद अब मौसमी बीमारियों का 'अटैक', स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

पूरण सिंह राणा ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन का समस्त क्षेत्र की जनता को पालन करना अनिवार्य है. पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बताया कि ईद के त्यौहार पर हुड़दंग करने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अगर किसी परिवार को क्वारंटाइन किया गया है तो वह परिवार बाहर न निकले. ईद के मद्देनजर पुलिस ड्रोन कैमरों से भी इलाके की निगरानी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details