लक्सर: ईद त्यौहार को लेकर लक्सर उपजिलाअधिकारी और स्थानीय पुलिस ने कोतवाली में क्षेत्र के मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की. उप जिलाअधिकारी पूरण सिंह राणा ने कहा कि मस्जिद में पांच लोगों को ही की नमाज अदा करने की परमिशन होगी, बाकी लोग अपने घर पर ही ईद की नमाज अदा करें.
लॉकडाउन के बीच 25 मई को ईद का त्यौहार है. इसे लेकर लक्सर उप जिलाअधिकारी और स्थानीय पुलिस ने एक बैठक रखी. जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों से यह त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई. घर पर ही नमाज अदा करने के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की भी सलाह दी गई.