उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन और होटल व्यवसायियों की बैठक - SP City Swatantra Kumar

कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने होटल एसोसिएशन और धर्मशाला एसोसिएशन (Haridwar Dharamshala Association) के साथ बैठक की, जिसमें कांवड़ मेले में आने वाली कई दिक्कतों के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : Jun 24, 2022, 3:47 PM IST

हरिद्वार:आगामी कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस संबंध में आज शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने होटल एसोसिएशन और धर्मशाला एसोसिएशन के साथ बैठक की, जिसमें कांवड़ मेले में आने वाली कई दिक्कतों के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिनमें मुख्यतः वीकेंड पर लगने वाले जाम और शहर में चल रहे ई रिक्शा-ऑटो रिक्शा के संचालन और अतिक्रमण मुख्य मुद्दा रहा.

कोविड संक्रमण के कारण दो साल बाद कांवड़ मेला होने जा रहा है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की संभावना है. जिसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जटा है. बैठक के बाद एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर की गई बैठक में होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कई मुद्दे उठाए, जिसमं ऑनलाइन फ्रॉड के संबंध में भी चर्चा की गई. साथ ही ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा के संचालन और अतिक्रमण को लेकर भी चर्चा हुई, जिस पर व्यापक कार्रवाई की जाएगी.

कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन और होटल व्यवसायियों की बैठक.
पढ़ें-दोस्त ने बांटे शादी के कार्ड, बारात में नहीं ले गया दूल्हा तो ठोका ₹50 लाख का मानहानि का दावा

होटल व्यवसायी आशुतोष शर्मा ने कहा कि हरिद्वार में वीकेंड पर लगने वाले जाम के लिए रिक्शा और ऑटो रिक्शा का संचालन बड़ा कारण है. ऐसे में इनके संचालन के लिए व्यापक नीति बनाने की आवश्यकता है. साथ ही जिन जगहों पर अतिक्रमण किया गया है उन्हें कांवड़ मेले से पहले हटाने को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details