हरिद्वार:वन्यजीवों का आबादी क्षेत्र में प्रवेश करने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शनिवार को एक बार फिर एक सांभर जंगल से भटकते हुए कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत के आवास में घुस आया. वहीं, दीपक रावत ने इसकी सूचना आपदा प्रबंधन और वन विभाग को दी.
सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे गए, लेकिन काफी मशक्कत करने के बाद भी सांभर उनके कब्जे में नहीं आया. इसी बीच मौके पर मची अफरा तफरी के कारण सांभर घबराकर नहर में कूंद गया. इसके बाद सांभर का रेस्क्यू करने के लिए जल पुलिस को नहर में उतरना पड़ा. वहीं, कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जल पुलिस ने सांभर को रेस्क्यू कर लिया.