हरिद्वार: उत्तर भारत में सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जो आकर्षण का केंद्र भी रहती है. लेकिन इस बार पुलिस प्रशासन ने 7 फीट से बड़ी कांवड़ बनाने पर रोक लगा दी है. अगर कोई बाजार में 7 फीट से बड़ी कावड़ तैयार कर रहा है तो उस पर कार्रवआई की जाएगी. साथ ही पुलिस- प्रशासन द्वारा लगातार कांवड़ बाजार का निरीक्षण किया जा रहा है. जिससे कांवड़ियों में खासा रोष देखने को मिल रहा है. साथ ही पुलिस के इस कदम से व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है.
गौर हो कि कांवड़ मेला बुधवार से शुरू हो गया है. इस कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालु किसी हादसे का शिकार न हो इसके लिए पुलिस- प्रशासन ने इस बार विशेष सतर्कता बरती है. इस बार हरिद्वार में 7 फीट से ऊंची कांवड़ बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इसका कारण यह है कि पूर्व में ऊंची कांवड़ से कई हादसे हुए हैं.