उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शुरू हुई प्रसिद्ध कांवड़ यात्रा, सुरक्षा को लेकर मुस्तैद पुलिस प्रशासन - उत्तराखंड न्यूज

पुलिस प्रशासन कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर तैयारियों में जुट गया है. इसी कड़ी में रुड़की शहर में ट्रैफिक रूट के नियम भी बनाए गए हैं. इसके लिए शहर वासियों का भी सहयोग लिया जाएगा. इतना ही नहीं इस बार पूरा नेशनल हाईवे भगवा रंग में रंगा दिखाई देगा.

kanwar yatra

By

Published : Jul 17, 2019, 5:41 PM IST

रुड़कीः प्रसिद्ध कांवड़ यात्रा आज से शुरू हो चुकी है. कांवड़ आस्था और विश्वास की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा मानी जाती है. इसी कड़ी में कांवड़ियों का हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला जारी हो चुका है. शिवभक्त पैदल गंगाजल लेकर भगवान शिव का अभिषेक के लिए निकल रहे हैं. वहीं, यात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्त बंदोबस्त किए हैं. साथ ही नए ट्रैफिक रूट का प्लान भी बनाया है.

शुरू हुई प्रसिद्ध कांवड़ यात्रा.

बता दें कि लाखों की संख्या में शिवभक्त सैंकड़ों किलोमीटर पैदल यात्रा कर हरिद्वार पहुंचते हैं. जहां से कांवड़िये गंगाजल लेकर पैदल ही अपने गंतव्य को निकलते हैं. माना जाता है कि शिव भक्त मनवांछित मनोकामना के लिए और मन्नत पूरी होने पर पैदल गंगाजल लेकर यात्रा कर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. इस बार करीब 3 करोड़ से ज्यादा कांवड़ियों के आने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित

इसी के मद्देनजर प्रशासन कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर तैयारियों में जुट गया है. इसी कड़ी में रुड़की शहर में ट्रैफिक रूट के नियम भी बनाए गए हैं. इसके लिए शहर वासियों का भी सहयोग लिया जाएगा. इतना ही नहीं इस बार पूरा नेशनल हाईवे भगवा रंग में रंगा दिखाई देगा.

एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए शहर को सुपर जोन और सेक्टर में बांटा गया है. जिससे यात्रा सुचारू रूप से चल सके. उन्होंने बताया कि इस बार देहात क्षेत्र में एक सुपर जोन अलग से बनाया गया है. कई जगहों पर बेरिकेडिंग लगाई गई है. पुलिस प्रशासन का मकसद यात्रा को सकुशल संपन्न कराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details