रुड़कीः प्रसिद्ध कांवड़ यात्रा आज से शुरू हो चुकी है. कांवड़ आस्था और विश्वास की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा मानी जाती है. इसी कड़ी में कांवड़ियों का हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला जारी हो चुका है. शिवभक्त पैदल गंगाजल लेकर भगवान शिव का अभिषेक के लिए निकल रहे हैं. वहीं, यात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्त बंदोबस्त किए हैं. साथ ही नए ट्रैफिक रूट का प्लान भी बनाया है.
बता दें कि लाखों की संख्या में शिवभक्त सैंकड़ों किलोमीटर पैदल यात्रा कर हरिद्वार पहुंचते हैं. जहां से कांवड़िये गंगाजल लेकर पैदल ही अपने गंतव्य को निकलते हैं. माना जाता है कि शिव भक्त मनवांछित मनोकामना के लिए और मन्नत पूरी होने पर पैदल गंगाजल लेकर यात्रा कर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. इस बार करीब 3 करोड़ से ज्यादा कांवड़ियों के आने की संभावना जताई जा रही है.