उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'आसमान' से होगी कांवड़ मेले की निगहबानी, पुलिस प्रशासन मुस्तैद - हरिद्वार पुलिस

हरिद्वार के गंगा घाटों के साथ पार्किंग, हाई-वे और तमाम महत्वपूर्ण स्थानों पर कांवड़ मेले के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. इसके लिए 3 ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. साथ ही 144 सीसीटीवी कैमरे से पूरी मेले की निगरानी रखी जा रही है.

kanwar

By

Published : Jul 20, 2019, 11:06 PM IST

Updated : Jul 21, 2019, 7:19 PM IST

हरिद्वारः प्रसिद्ध कांवड़ मेले का आगाज हो चुका है. गंगाजल लेने के लिए देश के कोने-कोने से शिवभक्त हरिद्वार पहुंच रहे हैं. कांवड़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. ऐसे में शहर के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसके तहत 144 सीसीटीवी कैमरे पूरे मेला क्षेत्र में लगाए गए हैं. साथ ही 3 ड्रोन कैमरे भी इस मेले में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे.

'आसमान' से रखी जा रही है कांवड़ मेले पर कड़ी नजर.

बता दें कि कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराना पुलिस प्रशासन के लिए काफी बड़ी चुनौती होता है. इसी के मद्देनजर पूरे मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है. पुलिस की एक टीम सीसीटीवी कैमरे पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि कांवड़ मेला क्षेत्र में 144 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिन्हें गंगा घाटों के साथ पार्किंग, हाई-वे और तमाम महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाया गया है.

ये भी पढे़ंः मंत्री जी की बैठक में मोबाइल पर गेम खेलने में मस्त दिखे अफसर, CM ने कही कार्रवाई की बात

कांवड़ मेले के दौरान भीड़भाड़ होने पर कंट्रोल रूम में पुलिस की एक टीम इसकी पूरी मॉनिटरिंग कर रही है. उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले में इस बार 3 ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी. इसके अलावा पूरे मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 31 जोन और 133 सेक्टर में बांटा है. जिसमें तकरीबन 10 हजार पुलिस बल और साथ ही 6 केंद्रीय सुरक्षा बल की कंपनी तैनात की गई है. जो पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाएगी.

Last Updated : Jul 21, 2019, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details