उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खबर का असर: नींद से जागा पुलिस महकमा, स्टंट करने वालों के खिलाफ उठाया ये कदम - गंगनहर में छलांग

खबर प्रकाशन के बाद सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गंगनहर के घाटों का निरीक्षण किया. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से वहां पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए.

पुलिस ने लगाए सावधानी बोर्ड

By

Published : May 31, 2019, 3:15 PM IST

रुड़की: शहर में किशोरों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर ऊंचे-ऊंचे पुलों से गंगनहर में छलांग लगाई जा रही थी. ईटीवी भारत के प्रमुखता से खबर को उठाने के बाद पुलिस हरकत में आई है. जिसके बाद इन जगहों पर सावधानी बोर्ड लगाते हुए चेतक पुलिस को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए.

जान जोखिम में डालने वालों पर पुलिस की सख्ताई

गौर हो कि ईटीवी भारत की खबर से रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गंगनहर के घाटों का निरीक्षण किया. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से वहां पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए. साथ ही लोगों को हिदायत भी दी गई है.

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि अगर कोई भी नियमों को तोड़कर इस तरह स्टंट करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ पुलिस एक्ट में सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही चेतक पुलिस को भी सतर्क करते हुए हर दो घंटे में गश्त लगाने के निर्देश दिए गये हैं.

यह था मामला
रुड़की में गंगनहर शहर के बीचों-बीच से गुजरी है. गंगनहर में इन दिनों बच्चे नहाते वक्त नदी के ऊपर बने पुल से छलांग लगाते दिखाई दिए थे. जो बच्चों की जान पर भारी पड़ सकता था.लेकिन अभी तक प्रशासन और पुलिस की तरफ से रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया था. लेकिन अब विभाग ने जगह-जगह बोर्ड लगाकर सख्त निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details