उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कच्ची शराब माफिया में नहीं पुलिस का खौफ, छापेमारी के बाद भी धड़ल्ले से बनाई जा रही शराब - अवैध शराब

हरिद्वार जिले के लक्सर स्थित महराजपुर गांव में छापेमारी की गई. जहां से पुलिस ने 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की. साथ ही शराब बनाने के उपकरणों को भी जब्त किया गया. साथ ही शराब के अवैध कारोबार में लिप्त एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 2, 2019, 7:04 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 7:45 PM IST

लक्सर: क्षेत्र में कच्ची शराब का काला कारोबार लगातार फलता-फूलता जा रहा है. जिसके खिलाफ पुलिस समय-समय पर छापेमारी भी कर रही है. लेकिन अवैध शराब के करोबार में कोई फर्क नजर नहीं आ रहा है. पिछले महीने से लेकर अबतक आठ बार छापेमारी की जा चुकी है.

कच्ची शराब माफिया में नहीं पुलिस का खौफ

मंगलवार को लक्सर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के महराजपुर गांव में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की. साथ ही शराब बनाने के उपकरणों को भी जब्त कर लिया. शराब के अवैध कारोबार में लिप्त एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है.

वहीं लक्सर सीओ राजन सिंह का कहना है कि पुलिस द्वारा सर्किल क्षेत्र में समय-समय पर छापेमारी की जाती है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अपना अभियान जारी रखेगी.

Last Updated : Jul 2, 2019, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details