रुड़की: लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों से पुलिस प्रशासन सख्ती से निपट रही है. सिविललाइन में भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता को पुलिस ने जमकर फटकार लगाई. वहीं, दूसरी ओर भीम आर्मी के जिला महासचिव की कार को सीज करने के साथ ही एसडीएम और सीओ ने उस पर लाठी फटकारते हुए मुकदमा दर्ज कर हवालात में बैठा दिया है.
बता दें कि, कोरोना वायरस जैसे गंभीर संक्रमण में भी लोग अपने बचाव के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. जिन्हें समझाने के लिए अब पुलिस एक्शन अवतार में उतर गई है. राजनैतिक दलों से ताल्लुक रखने वाले कुछ लोग लॉकडाउन में भी अपनी नेतागिरी झाड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. लेकिन, पुलिस इन मामलों में शक्ति से ही निपट रही है. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को रुड़की के सिविललाइन में देखने को मिला. जहां भाजपा युवा मोर्चा का एक पूर्व पदाधिकारी अपनी गाड़ी पर झंडे लगाए पुलिसकर्मियों पर रौब गालिब करने लगा. उक्त नेता का कहना था कि वह बुखार से पीड़ित है और इलाज के लिए जा रहा है. लेकिन, पुलिस द्वारा प्राथमिक हालात देखकर ऐसा प्रतीत नहीं हुआ. फिर पुलिस टीम उस पर एक्शन अवतार में उतर आई.