उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, 2 जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्रॉली सीज - लक्सर पुलिस

गुरुवार देर रात को पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस की टीम को देखते ही वाहन चालक मौके से फरार हो गए. जबकि मौके पर दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी.

अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान

By

Published : Apr 19, 2019, 5:47 PM IST

लक्सरःबाणगंगा क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां पर खनन माफिया बेखौफ और धडल्ले से खनन की कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस प्रशासन तक का खौफ नहीं है. वहीं, लगातार मिल रही शिकायत के बाद पुलिस ने देर रात छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने दो जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी.

जानकारी देते कोतवाल वीरेंद्र नेगी.

जानकारी के मुताबिक पुलिस को बाणगंगा के भीकमपुर क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर गुरुवार देर रात को पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस की टीम को देखते ही वाहन चालक मौके से फरार हो गए. जबकि मौके पर दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी. वहीं, पुलिस ने खनन में इस्तेमाल सभी वाहनों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है.

ये भी पढ़ेंःशूटिंग की लोकेशन देखने हर्षिल पहुंचे बॉलीवुड डॉयरेक्टर, मूलभूत सुविधाओं के लिए हुए परेशान

वहीं, कोतवाल वीरेंद्र नेगी ने बताया कि लगातार अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. जिसे देखते हुए छापेमारी की कार्रवाई गई. छापेमारी में पकड़े गये सभी वाहनों को सीज कर दिया है. साथ ही खनन की रिपोर्ट भेज दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details