हरिद्वार: पुलिस ने इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री के मामले में जहां सात लोगों को गिरफ्तार किया है तो वहीं कनखल थाना क्षेत्र में 2 सट्टेबाजों और एक आरोपी पर आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा ज्वालापुर थाना क्षेत्र में भी दो सट्टेबाजों और दो लोगों के खिलाफ आबाकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें-आर्मी भर्ती रैली में लोहाघाट के युवाओं ने लगाई दौड़, 309 हुए सफल
हरिद्वार जिले में अवैध नशे और सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है. शहर के अलग-अलग थाना और कोतवाली क्षेत्रों में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को भी पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि हरिद्वार कोतवाली में सात लोगों को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है. आरोपियों के पास से 166 देसी शराब के पव्वे बरामद हुए हैं. इन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा कनखल और ज्वालापुर थाना क्षेत्र में भी अवैध शराब और सट्टेबाजी के मामले में सात मुकदमे दर्ज हुए हैं.