उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM को बधाइयों का तांता, PM मोदी बोले- विकास के लिए और मेहनत करेंगे धामी - Champawat by election result

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा सीट उपचुनाव में रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की है. धामी ने अपनी प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 55,025 मतों के रिकॉर्ड अंतर से शिकस्त दी है. इसके बाद से उनके लिए बधाइयों का तांता लगा है. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम धामी को बधाई दी.

congratulates CM Dhami
जीत की बधाई

By

Published : Jun 3, 2022, 11:43 AM IST

Updated : Jun 3, 2022, 1:39 PM IST

चंपावत/हरिद्वार: विधानसभा सीट उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की रिकॉर्डतोड़ जीत से बीजेपी में खुशी की लहर है. कार्यकर्ता अपनी खुशी को नाच गाकर जता रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के साधारण कार्यकर्ता से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक सीएम धामी की जीत बहुत खुश हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ दौरे पर हैं. पीएम ने लखनऊ से ही अपनी खुशी का इजहार किया है.

PM मोदी ने दी बधाई: पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- 'चंपावत से रिकॉर्ड जीत के लिए बधाई. मुझे विश्वास है कि वह उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे. मैं चंपावत के लोगों को भाजपा में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं.'

CM धामी ने जताया पीएम का आभार: सीएम धामी ने प्रधानमंत्री की बधाई का धन्यवाद अदा किया. उन्होंने जवाब में लिखा- 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपके आशीर्वाद हेतु सहृदय आभार! आपके कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण समर्पण भाव के साथ कार्य करने हेतु कृतसंकल्पित हूं। आपके मार्गदर्शन में हम आगे बढ़ते हुए उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, अभिनेता और सांसद रवि किशन, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गोवा को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत समेत अनेक बड़े नेताओं ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत उपचुनाव में रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

हरिद्वार में जश्न:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत पर उत्तराखंड BJP में खुशी का माहौल है. इसी बीच हरिद्वार में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के आश्रम में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत पर आतिशबाजी की गई. मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया गया. इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत पहले से ही तय थी. चंपावत की जनता पहले से ही मुख्यमंत्री को भारी मतों से जिताने का मन बना चुकी थी. उन्हें केवल 31 मई का इंतजार था. मुख्यमंत्री की रिकॉर्ड मतों से जीत के बाद ना केवल चंपावत का चहुमुंखी विकास होगा, बल्कि पूरे उत्तराखंड का तेज गति से विकास होगा.

धामी की जीत पर संत भी झूमे: चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की रिकॉर्ड मतों से जीत का आज पूरे उत्तराखंड में जश्न मनाया जा रहा है. इसी क्रम में हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े में संतों और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के द्वारा मुख्यमंत्री की जीत पर एक दूसरे को मिठाइयां बांटकर और ढोल बजाकर जश्न मनाया गया. इस दौरान संतों ने मुख्यमंत्री की जीत पर प्रदेश का चहुमुंखी विकास होने की बात कही.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत पर बधाई दी उन्होंने कहा कि चंपावत में मुख्यमंत्री की जीत आम जनता की जीत है. मेरे द्वारा खुद चंपावत में जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार किया गया था. और मैं सुनिश्चित था कि जीत पुष्कर सिंह धामी की होगी. इस ऐतिहासिक जीत में सभी का योगदान रहा है. मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड का चौमुखी विकास करेंगे.

इस दौरान निरंजनी अखाड़े के सचिव राम रतन गिरि ने कहा कि मुख्यमंत्री की जीत के बाद सबके चेहरे पर खुशी है. आज हमारे अखाड़े में भी जश्न का माहौल है. हम जल्दी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हरिद्वार बुलाएंगे. उनका अखाड़े में जोरदार स्वागत करेंगे.
ये भी पढ़ें: चंपावत उपचुनाव: धामी की 55,025 वोटों से धमाकेदार जीत, कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त, PM ने दी बधाई

आपको बता दें कि उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. परिणाम भी आ चुका है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 55 हजार से ज्यादा वोटों से शानदार जीत हासिल की है. कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को बड़े मार्जिन से मुख्यमंत्री ने हरा दिया है. धामी की जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. बधाइयां और मिठाई बांटने का दौर शुरू हो गया है.

Last Updated : Jun 3, 2022, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details