हरिद्वार:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी आज हरिद्वार पहुंचे. प्रहलाद मोदी साधु-संतो का आर्शीवाद प्राप्त करने जूना अखाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने जूना अखाड़े में संरक्षक व अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज व अंतरराष्ट्रीय सभापति महंत प्रेम गिरि से मुलाकात की. जिसके बाद उनका जूना अखाड़े के साधु-संतों व नागा सन्यासियों शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया. बाद में प्रहलाद मोदी ने मायादेवी मन्दिर तथा श्री आनंद भैरव मन्दिर में पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की. साथ ही उन्होंने भैरव मन्दिर के सामने रूद्राक्ष का पौधा भी लगाया.
इस मौके पर प्रहलाद मोदी ने कहा कुंभ के पावन अवसर पर जूना अखाड़े के साधु-संतो का आर्शीवाद प्राप्त कर उनका जीवन धन्य हो गया है. कुंभ पर्व की भव्यता व दिव्यता के साक्षात दर्शन जूना अखाड़े की छावनी में देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कोरोना जैसी भयंकर महामारी के चलते जो संकट कुंभ 2021 पर मंडरा रहा था, निश्चित रूप से इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.