उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM के भाई पहुंचे हरिद्वार, जूना अखाड़े के साधु-संतों का लिया आशीर्वाद - PM Modis brother reached Haridwar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई ने जूना अखाड़े पहुंचकर साधु-संतो का आशीर्वाद लिया.

PM Modis brother Prahlada Modi reached Haridwar
PM के भाई पहुंचे हरिद्वार

By

Published : Mar 20, 2021, 6:33 PM IST

हरिद्वार:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी आज हरिद्वार पहुंचे. प्रहलाद मोदी साधु-संतो का आर्शीवाद प्राप्त करने जूना अखाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने जूना अखाड़े में संरक्षक व अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज व अंतरराष्ट्रीय सभापति महंत प्रेम गिरि से मुलाकात की. जिसके बाद उनका जूना अखाड़े के साधु-संतों व नागा सन्यासियों शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया. बाद में प्रहलाद मोदी ने मायादेवी मन्दिर तथा श्री आनंद भैरव मन्दिर में पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की. साथ ही उन्होंने भैरव मन्दिर के सामने रूद्राक्ष का पौधा भी लगाया.

रूद्राक्ष का पौधा लगाते प्रहलाद मोदी

इस मौके पर प्रहलाद मोदी ने कहा कुंभ के पावन अवसर पर जूना अखाड़े के साधु-संतो का आर्शीवाद प्राप्त कर उनका जीवन धन्य हो गया है. कुंभ पर्व की भव्यता व दिव्यता के साक्षात दर्शन जूना अखाड़े की छावनी में देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कोरोना जैसी भयंकर महामारी के चलते जो संकट कुंभ 2021 पर मंडरा रहा था, निश्चित रूप से इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

पढ़ें-फटी जींस विवाद: चौतरफा घिरे CM तीरथ बोले- गलत तरह से पेश हुआ बयान

प्रहलाद मोदी ने कहा साधु-संतो के आर्शीवाद और मां गंगा की असीम कृपा से कुंभ 2021 सकुशल और शांतिपूर्ण सम्पन्न होगा. उन्होंने केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा कुंभ को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा मेला प्रशासन अपनी पूर्ण क्षमता व शक्ति से व्यवस्थाएं बनाने में जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details