देहरादून/हरिद्वार/मसूरी/खटीमा:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का 61वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम को ट्विटर पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि वो लगातार उत्तराखंड की प्रगति के लिए काम कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. इस दौरान मसूरी, खटीमा और हरिद्वार में गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए.
मसूरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का 61वां जन्म दिन धूमधाम के साथ मनाया. मसूरी महिला मोर्चा के द्वारा मंडल अध्यक्ष पुष्पा परिहार और जिला महामंत्री अनिता सक्सेना के नेतृत्व में मसूरी सिविल अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए. वहीं, मसूरी बीजेपी युवा मोर्चा ने किताब घर चौक पर मजदूरों और जरूरतमंदों को कंबल और फल वितरित कर मुख्यमंत्री की लंबी उम्र की कामना की.
मसूरी के झूलाघर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्म दिवस पर केक काटा और उनकी लंबी उम्र की कामना की. साथ ही करीब 500 लोगों को कंबल वितरित किए गए. इस मौके पर विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित होने के कारण किसी से नहीं मिल पा रहे हैं, परंतु पूरा प्रदेश उनके जन्मदिवस पर उनकी लंबी उम्र के साथ जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहा है.
पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आएगी वाजपेयी : द ईयर्स दैट चेंज्ड इंडिया