हरिद्वार/मसूरी: पति की पैतृक संपत्ति पर सह खातेदार का अधिकार मिलने पर भाजपा महिला मोर्चा ने जश्न मनाया. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर और मिष्ठान बांटकर कर खुशी मनाई. साथ ही महिला कार्यकर्ताओं ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताया.
महिला कार्यकर्ताओं ने सीएम का जताया आभार
प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को पति की पैतृक संपत्ति पर सह खातेदार का अधिकार देने के बाद मसूरी भाजपा महिला मोर्चा ने पटाखे जलाकर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. जिला महामंत्री अनिता सक्सेना के नेतृत्व में शहर के भगत सिंह चौक पर महिलाओं ने आतिशबाजी और मिष्ठान वितरित कर जश्न मनाया. इस दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री का आभार जताया.
भाजपा जिला महामंत्री अनिता सक्सेना और महिला मोर्चा मंडल महामंत्री सपना शर्मा ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार महिलाओं के हित के लिए बहुत सारे कदम उठा रही है.