उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल से अपने खर्च पर हरिद्वार पहुंचे खिलाड़ी, बास्केटबॉल एसोसिएशन सचिव पर लगाए गंभीर आरोप - State level basketball competition organized

हरिद्वार में प्रदेश स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रदेश भर से खिलाड़ी शामिल होने आ रहे हैं. वहीं, नैनीताल जिले से पहुंचे खिलाड़ियों ने नैनीताल बास्केटबॉल एसोसिएशन सचिव पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा सचिव खिलाड़ियों को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं हैं, सभी खिलाड़ी अपने खर्चों से हरिद्वार पहुंचे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 6, 2022, 6:01 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 2:17 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए अलग-अलग जिलों में खेलों की फेडरेशन मौजूद हैं, लेकिन कुछ जिलों में बास्केटबॉल एसोसिएशन होने के बाद भी खिलाड़ियों को यह सिर्फ मायूस ही कर रही हैं. आलम यह है कि प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी जेब से पैसा खर्च कर प्रतियोगिता में भाग लेने हरिद्वार पहुंचे हैं.

बता दें कि हरिद्वार के नेहरू युवा केंद्र में प्रदेश स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यहां पर सभी जिलों से बास्केटबॉल खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पहुंचे हैं. इन सभी खिलाड़ियों को उनके जिले के खेल संघ द्वारा अपने खर्चे पर हरिद्वार प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा गया है, लेकिन यहां पहुंचे नैनीताल के खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है. वो नैनीताल से अपने खर्च पर हरिद्वार में प्रदेश स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे हैं.

खिलाड़ियों ने बास्केटबॉल एसोसिएशन सचिव पर आरोप

क्या कहते हैं खिलाड़ी: हल्द्वानी के रहने वाले सजल आर्य ने बताया कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में हमारे सेक्रेटरी हमारा बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहे हैं. खेल में आगे बढ़ने के लिए जो भी पैसा खर्च कर रहे हैं, वो खुद ही कर रहे हैं. सिर्फ उनके कोच ही उनके लिए कुछ कर रहे हैं. यहां तक कि खेलने के लिए जो बास्केटबॉल ग्राउंड बनाया गया है, उसकी हालत बदतर है. बास्केटबॉल ग्राउंड को बनाने के लिए जो भी खर्च हुआ है, वो खिलाड़ियों ने भी खुद से ही किया है.
ये भी पढ़ें:माणा से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा, अंकिता को न्याय दिलाने को लेकर सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

बास्केटबॉल एसोसिएशन सचिव पर आरोप: खिलाड़ियों ने कहा कि बास्केटबॉल एसोसिएशन सचिव खेल में मनमानी करते हैं. खिलाड़ियों के साथ भी उनका व्यवहार सही नहीं है. वो पिछले 4 साल से बास्केटबॉल खेल रहे हैं, लेकिन अपने ऊपर के अधिकारी के कारण ही वो आज तक प्रदेश स्तर के मैच में नहीं जा सके. खिलाड़ियों का आरोप है कि वो सब एकजुट होकर अपने पैसे पर यहां खेलने आए हैं. खिलाड़ियों ने आरोप लगाए कि जो अधिकारी हैं, वह अपनी निजी बास्केटबॉल एकेडमी चलाते हैं और उन्हीं बच्चों को प्रमोट करते हैं, जो उनकी एकेडमी में खेलने आते हैं.

क्या कहते हैं स्थानीय खिलाड़ी: हरिद्वार के अजय का कहना है कि वो भी पहले बास्केटबॉल ही खेला करते थे. उन्हें पता चला कि यहां पर नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के ऐसे बास्केटबॉल खिलाड़ी आए हैं, जिन्हें उनकी जिला बॉडी की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला, लेकिन फिर भी अपने खर्चे पर हरिद्वार पहुंचे हैं. इन खिलाड़ियों ने आयोजन के सचिव से बातचीत की और तब जाकर उन्हें प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका दिया गया.

सचिव ने नहीं उठाया फोन:वहीं, खिलाड़ियों के आरोपों की सच्चाई जानने के लिए हमने नैनीताल बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव आनंद सिंह खंपा से उनके मोबाइल पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन पहले उन्होंने फोन नहीं उठाया और उसके बाद उन्होंने फोन ही बंद कर दिया. हम लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 7, 2022, 2:17 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details