हरिद्वार: उत्तराखंड में खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए अलग-अलग जिलों में खेलों की फेडरेशन मौजूद हैं, लेकिन कुछ जिलों में बास्केटबॉल एसोसिएशन होने के बाद भी खिलाड़ियों को यह सिर्फ मायूस ही कर रही हैं. आलम यह है कि प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी जेब से पैसा खर्च कर प्रतियोगिता में भाग लेने हरिद्वार पहुंचे हैं.
बता दें कि हरिद्वार के नेहरू युवा केंद्र में प्रदेश स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यहां पर सभी जिलों से बास्केटबॉल खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पहुंचे हैं. इन सभी खिलाड़ियों को उनके जिले के खेल संघ द्वारा अपने खर्चे पर हरिद्वार प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा गया है, लेकिन यहां पहुंचे नैनीताल के खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है. वो नैनीताल से अपने खर्च पर हरिद्वार में प्रदेश स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे हैं.
क्या कहते हैं खिलाड़ी: हल्द्वानी के रहने वाले सजल आर्य ने बताया कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में हमारे सेक्रेटरी हमारा बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहे हैं. खेल में आगे बढ़ने के लिए जो भी पैसा खर्च कर रहे हैं, वो खुद ही कर रहे हैं. सिर्फ उनके कोच ही उनके लिए कुछ कर रहे हैं. यहां तक कि खेलने के लिए जो बास्केटबॉल ग्राउंड बनाया गया है, उसकी हालत बदतर है. बास्केटबॉल ग्राउंड को बनाने के लिए जो भी खर्च हुआ है, वो खिलाड़ियों ने भी खुद से ही किया है.
ये भी पढ़ें:माणा से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा, अंकिता को न्याय दिलाने को लेकर सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस