उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धर्मनगरी में आज रखी जाएगी प्लास्टिक रीसाइक्लिंग प्लांट की नींव - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

हरिद्वार में सरकारी वेस्ट प्लास्टिक रीसाइक्लिंग प्लांट खुलने जा रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सिडकुल में प्लांट की आधारशिला रखेंगे. बता दें, यह प्लांट डिजिटल इंडिया के तहत बनने जा रहा है.

Haridwar Hindi News
Haridwar Hindi News

By

Published : Feb 9, 2020, 8:58 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 11:45 AM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में प्लास्टिक कचरे के निस्तारण की राह अब आसान हो गई है. केंद्र सरकार के सहयोग से पंचायतीराज विभाग द्वारा हरिद्वार में कॉमन वेस्ट प्लास्टिक रीसाइक्लिंग फैसिलिटी प्लांट की आज आधारशिला रखी जाएगी. पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सिडकुल में प्लांट का शिलान्यास करेंगे. बता दें, रीसाइक्लिंग प्लांट में गांवों से एकत्रित होने वाले प्लास्टिक कचरे से चौखट, दरवाजे समेत अन्य वस्तुएं तैयार होंगे.

शनिवार को हरिद्वार पहुंचे पंचायती राज विभाग के निदेशक ने बताया कि भारत सरकार व राज्य सरकार दोनों मिलकर डिजिटल इंडिया के तहत उत्तराखंड पंचायती राज विभाग में ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने जा रही है. जिसके तहत हरिद्वार के पतंजलि में उत्तराखंड राज्य के सभी ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों व जिला पंचायतों के प्रतिनिधियों को 2 दिवसीय प्रशिक्षण देने का भी कार्य किया जाएगा.

हरिद्वार को प्लास्टिक कचरे से मिलेगी मुक्ति.

पढ़ें- केरल बाढ़ पीड़ितों को 121 घरों की चाबी सौंपेगा ईनाडु- रामोजी ग्रुप

उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया के तहत उत्तराखंड के 7791 ग्राम पंचायतों, 95 क्षेत्र पंचायतों व 13 जिला पंचायतों में ऑनलाइन राज्य वित्त आयोग की धनराशि व केन्द्र पोषित योजना के लिए प्राप्त अनुदान को पंचायतों के खातों में पीएफएमएस के माध्यम से एक साथ ऑनलाइन हस्तांतरण की भी प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी. साथ ही बताया कि इंडसइंड बैंक द्वारा साफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिससे प्रदेश के सभी जनपदों में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और संस्थानों को जिला पंचायत को टैक्स अदा करने में सुविधा प्राप्त होगी.

Last Updated : Feb 9, 2020, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details