उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मशीन में प्लास्टिक की बोलत डालने पर मिलेगा 5 रुपये, इस शहर के लोग उठा सकेंगे फायदा - सिंगल यूज प्लास्टिक

रुड़की शहर के शताब्दी द्वार के पास एक प्लास्टिक खाऊ (बोतल क्रश मशीन) लगाई गई है. इस मशीन में बोतल क्रश कराने वाले व्यक्ति को प्रति बोतल 5 रुपये मिलेगा. जो पेटीएम के माध्यम से सीधे खाते में पहुंचेगा.

plastic bottle crush machine
प्लास्टिक खाऊ मशीन.

By

Published : Jan 11, 2020, 11:07 AM IST

Updated : Jan 11, 2020, 12:10 PM IST

रुड़कीःसिंगल यूज प्लास्टिक को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने एक बोतल क्रश मशीन लगाई है. इस मशीन में प्लास्टिक की बोतलें डालने पर प्रति बोतल के हिसाब से ₹5 का Paytm के जरिए कैशबैक मिलेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि इस मशीन से कुछ हद तक प्लास्टिक की बोतल से शहर में फैलने वाले कूड़े पर लगाम लग सकेगी.

रुड़की में लगा प्लास्टिक खाऊ मशीन.

रुड़की शहर के शताब्दी द्वार के पास एक प्लास्टिक खाऊ (बोतल क्रश मशीन) लगाई गई है. इस मशीन का उद्घाटन मेयर गौरव गोयल, विधायक प्रदीप बत्रा, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा और सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि इस मशीन को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है. जिससे शहर के लोग प्लास्टिक की बोतल से शहर में कूड़ा न फैलाएं.

प्लास्टिक खाऊ मशीन.

ये भी पढ़ेंःनो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : मध्य प्रदेश के बैतूल में नगर निगम ने बनाया 'बर्तन बैंक'

इस मशीन में बोतल क्रश कराने वाले व्यक्ति को प्रति बोतल 5 रुपये मिलेगा. जो पेटीएम के माध्यम से सीधे खाते में पहुंचेगा. इसका पेमेंट संबंधित मशीन की कंपनी करेगी. नूपुर वर्मा का कहना है कि ऐसे में लोगों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा और शहर से सिंगल यूज प्लास्टिक भी कम होंगे. साथ ही कहा कि आने वाले समय में इस मशीन का लाभ मिलता है तो शहर के अन्य जगहों पर भी ये मशीन लगाई जाएगी.

Last Updated : Jan 11, 2020, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details