हरिद्वारः गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के स्थापना के 50 साल पूरे हो गए हैं. स्वर्ण जयंती और जन्माष्टमी पर्व को राष्ट्रीय तरुपुत्र रोपण महायज्ञ के रूप में मनाया गया. जिसमें देशभर से गायत्री परिवार के अनुयायियों ने ऑनलाइन जुड़कर शांतिकुंज में पौधारोपण किया. साथ ही देश के 108 स्थानों पर सामूहिक तरुपुत्र रोपण भी किया गया.
गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के स्वर्ण जयंती के मौके पर गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या, दीदी शैलबाला पंड्या और डॉ. चिन्मय पंड्या ने अनुयायियों के साथ पौधरोपण किया. इस दौरान 50 शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वनों की स्थापना की गई. साथ ही 1008 घरों में माता भगवती की बाड़ी और गमलों में स्वास्थ्य/शाक वाटिका की स्थापना भी की गई. इसके अलावा पूर्व में रोपित श्रीराम स्मृति वन-उपवनों में तरु मिलन, पूजन और तरु सिंचन का कार्य किया गया.
ये भी पढ़ेंःशांतिकुंज के 50वें स्थापना दिवस पर डाक टिकट, सीएम तीरथ भी कार्यक्रम में हुए शामिल
गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी को वृक्षारोपण के साथ भी जोड़ते हैं. क्योंकि, वृक्षारोपण गुरुदेव का व्रत था और गुरुदेव प्रज्ञा अवतार थे. इसे उनके 10वें अवतार के रूप में जानते हैं. उन्होंने कहा कि शांतिकुंज ने देशभर में स्मृति उपवन बनाए हैं. सभी को पौधारोपण करने की आवश्यकता है. पौधारोपण का आंदोलन चलेगा तो पर्यावरण सरंक्षित रहेगा.