लक्सर: उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा और श्रीसीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन ने मिलकर हरेला पर्व के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान शहर के मुख्य जगहों पर पौधारोपण किया गया. उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है. वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. धरती को हरा-भरा रखने के लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करने होंगे और अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने होंगे.
बता दें कि मंगलवार को लक्सर तहसील प्रशासन और श्रीसीमेंट फैक्ट्री ने साथ मिलकर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और पेड़ कटने से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने की आवश्यकता है.
पढ़ें- कुकर्म मामला: पीड़ित के 164 में बयान दर्ज कराएगी पुलिस, आरोपी गिरफ्त से बाहर