उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SDM ने लोगों के साथ मिलकर किया पौधारोपण, कहा- वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना बेईमानी - Plant trees save lives

लक्सर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने तहसील प्रशासन के साथ मिलकर पौधारोण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर क्षेत्र को हरा-भरा और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया.

एसडीएम ने किया पौधारोपण

By

Published : Aug 14, 2019, 8:02 AM IST

लक्सर: उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा और श्रीसीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन ने मिलकर हरेला पर्व के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान शहर के मुख्य जगहों पर पौधारोपण किया गया. उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है. वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. धरती को हरा-भरा रखने के लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करने होंगे और अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने होंगे.

बता दें कि मंगलवार को लक्सर तहसील प्रशासन और श्रीसीमेंट फैक्ट्री ने साथ मिलकर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और पेड़ कटने से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने की आवश्यकता है.

एसडीएम ने किया पौधारोपण

पढ़ें- कुकर्म मामला: पीड़ित के 164 में बयान दर्ज कराएगी पुलिस, आरोपी गिरफ्त से बाहर

नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग ने कहा कि शहर को हरा-भरा और स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेदारी है. पर्यावरण स्वच्छता के लिए हम सभी को एकजुट होकर गंभीरता से प्रयास करने की आवश्यकता है. इस मौके पर उन्होंने लोगों से पॉलीथिन का इस्तेमाल बंद करने की भी अपील की.

श्रीसीमेंट फैक्ट्री के एचआर हेड आलोक मैरोलिया ने कहा कि पेड़ों से हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्राप्त होती है. पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोगों को अपने आसपास वृक्ष लगाने चाहिए.

कार्यक्रम के तहत नगर में पौधारोपण किया गया. श्रीसीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से पौधे उपलब्ध कराए गए. इसके अलावा उपस्थित लोगों को नगर को हरा-भरा तथा स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details