उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में स्वयंसेवी संस्था ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राशन किट, कई गांवों में अभी भी है जलभराव - flood in Laksar

हरिद्वार जिले का लक्सर वाला हिस्सा इस बार बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा. अब बाढ़ का पानी उतर गया है, लेकिन कई गांवों में अभी भी जलभराव हो रखा है. ऐसे में एक स्वयंसेवी संस्था ने बाढ़ पीड़ितों को राशन की किट वितरित की हैं.

Plan India NGO
लक्सर समाचार

By

Published : Aug 1, 2023, 11:25 AM IST

लक्सर:सामाजिक संस्था ने बाढ़ प्रभावितों को राशन की किट बांटी हैं. 4 गांवों के 500 से अधिक परिवारों ने राशन किट लाभ उठाया है. खानपुर क्षेत्र के चार गांवों में बाढ़ पीड़ित परिवारों को सामाजिक संस्था प्लान इंडिया ने राशन किट वितरण की है. राशन किट में 10 किलो चावल, 10 किलो दाल और अन्य जरूरी सामान शामिल हैं.

लक्सर के बाढ़ पीड़ितों की स्वयंसेवी संस्था ने की मदद: प्रदेश भर में भारी बारिश होने के बाद लक्सर में बाढ़ आ गई थी. अभी भी खानपुर क्षेत्र के कुछ गांव जलमग्न हैं. बाढ़ से हुए नुकसान के कारण क्षेत्र के कई गांवों में परिवारों पर लालन- पालन का संकट गहरा गया है. सरकार द्वारा भी राशन किट का वितरण किया जा रहा है. लेकिन बाढ़ प्रभावित पूरी आबादी को मदद नहीं मिल पा रही है. ये देखते हुए अब बाढ़ पीड़ितों की मदद लिए सामाजिक संस्थाएं भी सामने आई हैं. सामाजिक संस्था प्लान इंडिया ने खानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों दाबकी खेड़ा, जोगावाला, शेरपुर बेला व मोहनावाला में 500 से अधिक परिवारों को 30 किलो की राशन कीट वितरण की है.

500 लोगों को 30 किलो की राशन किट बांटी: वहीं उपजिलाधिकारी गोपालराम बिनवाल ने बताया कि खानपुर के चार गांवों में सामाजिक संस्था प्लान इंडिया ने 500 से अधिक लोगों को 30 किलो वजन की राशन किट बांटी है. अन्य कई संस्थाओं ने भी क्षेत्र में कच्चा राशन वितरण कर सहयोग किया है. प्रशासन द्वारा भी बाढ़ पीड़ितों को सभी जरूरी मदद मुहैया कराई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें:लक्सर के बाढ़ प्रभावित किसानों ने मंत्री सौरभ बहुगुणा के सामने जताई नाराजगी, प्रति बीघा ₹15 हजार मांगा मुआवजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details