हरिद्वारः आज मौनी अमावस्या है. देश भर के साथ ही धर्मनगरी हरिद्वार और ऋषिकेश में श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. सुबह साढ़े पांच बजे स्नान का शुभ मुहूर्त था. इस मौके पर तमाम घाटों में लोगों ने स्नान कर रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र व धार्मिक दृष्टि से यह तिथि का अहम मानी जाती है. जिसका हिन्दू धर्म स्वावलंबियों के लिए खास महत्व है.
गौर हो कि इस दिन लोग सुबह से ही पूजा की तैयारियों में जुट जाते हैं. साथ ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर स्नान और दान करने का विशेष महत्व है. इस दिन मौन रहने का अलग महत्व है.